केंद्र सरकार ने 40 किसान संगठनों को उनकी ओर से आए पत्र का जवाब दिया है. पत्र में कहा गया है कि तीनों कानूनों में एमएसपी की बात नहीं है इसिलए एमएसपी का मुद्दा तर्कसंगत नहीं है. फिर भी सरकार हर मुद्दे पर बातचीत को तैयार है. सरकार के इस पत्र पर किसान नेता मनजीत राय ने NDTV से बात की. उन्होंने कहा, 'हमें सरकार की चिट्ठी मिल गई है. सरकार को कुछ ठोस प्रस्ताव भेजने को कहा था लेकिन इसमें एसा कुछ भी नहीं है. आश्वासन पर बात नहीं टिकती. एमएसपी की बात बाद में, पहले कृषि कानून पर आइये. सरकार लोगों को भ्रम में डालना चाहती है. जो किसान मांग रहा है वो तो आप दे नहीं रहे. सरकार अपनी ज़िद पर अड़ी हुई है.'