कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे वक्त से किसान आंदोलन कर रहे हैं. दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं. इस बीच, टिकरी बॉर्डर और बहादुरगढ़ में किसानों ने दर्जनों पक्के मकान बनाए हैं. यह काम अब भी चल रहा है. इसके पीछे वजह भी गिनाई जा रही है. किसी का कहना है कि इसके पीछे मौसम की मार है. कुछ लोग कह रहे हैं कि जिस ट्रॉली पर अब तक बसेरा था, वो गांव भेज रहे हैं क्योंकि कुछ दिनों में गेहूं की कटाई होनी है, लिहाज़ा रहने के लिए आसरा चाहिए तो सीमेंटेड मकान बना रहे हैं. छत पर फूस की छप्पर है. किसानों की तैयारी पर Parimal Kumar की ये रिपोर्ट...