पंजाब में एक अक्टूबर से सारे टोल प्लाजा फ्री चल रहे हैं. किसान 14 दिसंबर को सारे जिला अधिकारियों के कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे. किसान संगठनों के नेता 14 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक धरनास्थल के मंच पर अनशन पर बैठेंगे. किसान नेताओं का कहना है कि हमारा आंदोलन तीन कृषि कानूनों पर केंद्रित है. हम इन कानूनों को रद्द कराना चाहते हैं, हमें संशोधन मंजूर नहीं है. सरकार अगर बातचीत का न्योता देती है तो हम वार्ता से इनकार नहीं करेंगे. जब ये तीन कृषि कानून रद्द होंगे तो किसान अगली मांग केंद्र के समक्ष रखेंगे.