चुनाव विशेषज्ञ योगेंद्र यादव ने ट्विटर पर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है, ' The Congress Must Die' मतलब 'कांग्रेस को खत्म होना चाहिए'. इस मुद्दे को लेकर योगेंद्र यादव ने एनडीटीवी से कहा, 'यह जो चुनाव हुआ यह कोई साधारण चुनाव नहीं था यह एक तरह से भारत की आत्मा को बचाने के लिए स्वधर्म को बचाने के लिए चुनाव था और अगर इस चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी जिसने देश में बंटवारे की राजनीति की है, उसका मुकाबला करने का औजार नहीं बन सकती तो फिर उस कांग्रेस को रहने का मतलब क्या है? ' योगेंद्र यादव ने कहा,जो मैंने कहा उसमें मेरी कांग्रेस के नेताओं के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है एक पार्टी इतिहास का औजार होती है कांग्रेस ने इस देश की आजादी के अंदर बहुत बड़ी भूमिका निभाई आजादी के बाद के 10-15 साल कांग्रेस राष्ट्र निर्माण का औजार बनी. उसके बाद कांग्रेस पार्टी के नाम पर तमाम तरह के कुकृत्य हुए हैं.