किसानों को सिंघु बॉर्डर (Singhu border) पर कलाकारों, खिलाड़ियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के साथ अब जवानों का भी समर्थन मिल रहा है. किसानों के समर्थन में रविवार को काफी संख्या में पूर्व सैनिक (Ex-servicemen) भी यहां पहुंचे. जवानों ने कहा कि सरकार को किसानों की मांगें पूरी करनी चाहिए. जवान भी किसान का ही बेटा है. जय जवान-जय किसान से ही यह देश आगे बढ़ेगा. किसान कृषि कानूनों (Farm laws) को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.