iPhone 17 खरीदने की लाइन में जमकर चले थप्पड़, Video Viral | iPhone 17 Pro | iPhone 17 Air | Top News

  • 6:30
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2025

iPhone 17 News: भारत में iPhone के चाहने वालों का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज यानी 19 सितंबर से भारत में iPhone 17 सीरीज और बाकी नए Apple प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू हो गई है. इस फोन का क्रेज तो इतना है कि पहले-मैं, पहले-मैं की लड़ाई में हाथपाई भी हो रही है. iPhone 17 सीरीज के फोन को पहले ही दिन खरीदने के लिए सैकड़ों कस्टमर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में Apple स्टोर पर पहुंचे थे. यहां भीड़ और लोगों की iPhone सबसे पहले खरीदने की चाह इतनी ज्यादा थी कि स्टोर के बाहर ही हाथापाई की नौबत आ गई. यहां भीड़ के बीच खूब मारपीट हुई. हालात तो इस हद तक खराब होते दिखें कि पुलिसकर्मियों और स्टोर के सिक्योरिटी स्टाफ को आना पड़ा और बल प्रयोग कर भीड़ को शांत करना पड़ा. #iphone17 #iphone17air #iphone #viralvideo #breakingnews #ndtvindia

संबंधित वीडियो