Modi 3.0 के 100 दिन पूरे होने से पहले ही जानिए क्या है PM Modi का अगला Agenda | Khabar Pakki Hai

  • 19:04
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2024

 

Modi 3.0: प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक खास बात कही...पीएम ने कहा कि देश का फोकस एकदम क्लीयर है...हम एक ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं जो संकट के समय भी रुके नहीं..ठहरे नहीं...निरंतर आगे बढ़ता रहे... सरकारें जो कहती हैं, उसे दो तरीके से देखा जाना चाहिए... पहला तरीका- ऐसा बयान किस मौके पर दिया जा रहा है...और दूसरा तरीका- जो कहा जा रहा है उसे पूरा करने के लिए चैलेंज कितने बड़े हैं...9 जून को मोदी सरकार का शपथग्रहण हुआ था...10 जून से मंत्रियों ने काम संभालना शुरू किया...17 सितंबर को तीसरी पारी में...मोदी सरकार के 100 दिन पूरे हो रहे हैं...और 17 सितंबर को ही प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी है...केंद्र सरकार इस मौके पर क्या प्लान कर रही है...सरकार पब्लिक को क्या बताना चाहती है...उसके पास भविष्य के लिए क्या है...आपको सबकुछ बताएंगे...ये रिपोर्ट देखिए.

संबंधित वीडियो