यूरोपियन यूनियन के 27 सदस्यों की टीम ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. उम्मीद जताई जा रही है कि यह दल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकता है. सूत्रों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को जम्मू कश्मीर की स्थिति और सीमा पार से पनपने वाले आतंकवाद के बारे में अवगत कराया गया. प्रतिनिधिमंडल सोमवार की शाम उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात करेगा. यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर चिंता जाहिर की है.