उत्तर प्रदेश के इटावा में जिला जेल से छूटे औरैया के सपा से जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव के बाहुबल का Video वायरल हो रहा है. वीडियो में नेता दर्जनों गाड़ियों और सैकड़ों समर्थकों के साथ जेल से छूटने के बाद शक्ति प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले में इटावा एसएसपी ने धर्मेंद्र यादव और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट में तहत मुकदमा दर्ज किया है.