दिल्ली के खजूरी ख़ास इलाके में बीती रात एक घर में छिपे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों की पुलिस की गोली से मौत हुई है. बदमाश बिल्डिंग को उड़ाने की धमकी दे रहे थे, जिसमें 15 परिवार भी मौजूद थे. पुलिस ने पहले सभी परिवार को घर से निकाला और इसके बाद हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश मारे गए. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है.