Indian Murdered In US: अमेरिका के टेक्सास, डलास से दिल दहला देने वाली खबर: 50 वर्षीय भारतीय मूल के मोटल मैनेजर चंद्रमौली नागमल्लैया (कर्नाटक से) की वाशिंग मशीन विवाद में सहकर्मी योरडानिस कोबोस-मार्टिनेज ने कुल्हाड़ी (माचेटे) से बर्बर हत्या कर दी। CCTV फुटेज में दिखा: चंद्रमौली जान बचाकर भागे, लेकिन हत्यारे ने सिर धड़ से अलग कर दिया। पत्नी और 18 वर्षीय बेटे के सामने वार पर वार हमला, उन्हें धक्का दिया। कटा सिर पार्किंग में लुढ़का, फिर कचरे के डिब्बे में फेंका