महाराष्ट्र में बारिश खत्म होने के कुछ समय बाद ही सूखे का संकट शुरू हो गया है. अक्टूबर में ही सूखे का प्रकोप राज्य के लोग झेल रहे हैं. राज्य सरकार ने संबंधित इलाकों का दौरा कर 31 अक्टूबर तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है. दौरा करने वाले नेताओं ने भी माना कि स्थिति खराब है. करीब दो सौ तहसीलों में पानी की कमी बताई जाती है.