देशभर में डॉक्टरों की चल रही हड़ताल से मरीज और उनके तीमारदार काफी परेशान हैं. अस्पताल की ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ चुकी है. सिर्फ एमरजेंसी सेवाएं कहीं-कहीं चल रही हैं. दूर-दूर से इलाज के लिए लोग आ रहे हैं, लेकिन वह परेशान हैं. हमारे सहयोगी दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल पहुंचकर मौजूद मरीजों से बात की और उनकी समस्या सुनीं.