Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से इंसानियत को झकझोर देने वाली और मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है.. जहां एक 77 साल के बुजुर्ग की पिटाई हो रही है... और वो भी जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों के हाथों.. यानी जिनको मरीजों का भगवान का दर्जा दिया जाता है... वही डॉक्टर एक बुजुर्ग को बेरहमी से जमीन पर घसीटकर ले जाते और पीटते नजर आ रहे हैं... ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल है... डॉक्टरों का मन पिटाई से नहीं भरा तो उन्होंने बुजुर्ग को कमरे में बंद करने की भी कोशिश की... ये बुजुर्ग अपनी पत्नी का इलाज कराने सरकारी अस्पताल पहुंचे थे.. जहां किसी बात को लेकर डॉक्टरों से उनका विवाद हो गया.. और जब कैमरे में रिकॉर्डिंग होता देख डॉक्टर वहां से भाग निकले... ये तस्वीरें 17 अप्रैल की हैं.. जिस पर अब सिविल सर्जन कह रहे हैं कि इस मामले में कार्रवाई करेंगे...