Kedarnath Helicopter Crash: शिव के धाम केदारनाथ में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इमरजेंसी लैंडिंग (Kedarnath Helicoptor Emergency Landing) के दौरान हेलीकॉप्टर का पीछे का हिस्सा टूट गया. गनीमत ये रही कि विमान सवार सभी यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं. जानकारी के मुताबिक जिस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई वह ऋषिकेश एम्स का था, जो कि मरीज को लेने केदारनाथ पहुंचा था. लेकिन हेलीपैड से करीब 20 किमी. पहले इसकी इमरजेंसी लैडिंग करवानी पड़ी, उसी दौरान विमान अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और इसके पीछे का हिस्सा टूट गया.