TOP NEWS @ 8 AM: कर्नाटक में सियासी हलचल तेज

  • 4:09
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2019
कर्नाटक (Karnataka) में मचे सियासी ड्रामा और ज्यादा तेज हो गया है. मंगलवार को एक निर्दलीय विधायक एच नागेश तथा केपीजेपी पार्टी के विधायक आर शंकर ने राज्य की एचडी कुमारस्वामी नीत जेडीएस-कांग्रेस सरकार (JDS-Congress) से समर्थन वापस ले लिया है. 224 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 104 विधायक, कांग्रेस के 79, जद एस के 37, बसपा, केपीजेपी और निर्दलीय के एक-एक विधायक हैं. अभी तक बसपा के साथ ही केपीजेपी और निर्दलीय विधायक भी गठबंधन सरकार का समर्थन कर रहे थे.

संबंधित वीडियो