Parliament Budget Session: सोमवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा देखने को मिला. राज्यसभा (Rajya Sabha) में कर्नाटक (Karnataka) में मुस्लिम आरक्षण (Muslim Reservation) के मुद्दे पर बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में संविधान की धज्जियां उड़ा दी है. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष के सांसदों ने इस पर हंगामा शुरू कर दिया. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारी मंशा शून्यकाल में बाधा डालने की नहीं है, लेकिन हम बेहद संवेदशील मुद्दे की तरफ ध्यान दिलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा एनडीए के सांसदों ने उनसे मुलाकात की और इस मुद्दे को उठाने की बात कही.