Mokama Case: Bihar Elections 2025 में भूमिहारों की कितनी भूमिका? | Anant Singh | Dularchand

  • 8:01
  • प्रकाशित: नवम्बर 04, 2025

Mokama Murder Case: बिहार के बीचों बीच बहती पवित्र गंगा के किनारे पटना जिले में पड़ने वाला मोकामा कभी एक औद्योगिक इलाका और दाल उत्पादन का एक महत्वपूर्ण केंद्र हुआ करता था. आज दुखद कड़वा सच ये है कि वही मोकामा राजनीति और अपराध के बीच सांठगांठ का प्रतीक बन गया है. यहां अतीत और वर्तमान में हिंसा, ताकत और चुनावी महत्वकांक्षा के विभिन्न पहलुओं पर आपस में टकराव होते रहे हैं. 2025 के विधानसभा चुनावों के आते ही यह इलाका नए आरोपों के साथ-साथ पुराने जातीय और आपराधिक संघर्षों की छाया में आ गया है. 

संबंधित वीडियो