दूसरी लहर की चेतावनी के बावजूद प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों की बात नहीं सुनी: असदुद्दीन ओवैसी

वैक्सीनेशन की नीति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए पीएमओ जिम्मेदार है. उन्होंने NDTV से कहा कि वैज्ञानिकों ने कहा था कि दूसरी लहर आएगी, लेकिन प्रधानमंत्री ने ये बात नहीं सुनी. प्रधानमंत्री ने ही 8 अप्रैल को कहा कि हम कोरोना के ख़िलाफ़ जंग जीत चुके हैं. बीजेपी ने रिजोल्यूशन पास करके पीएम के नेतृत्व को सराहा. इस सबकी ज़िम्मेदारी प्रधानमंत्री की है. आक्सीजन की ज़िम्मेदारी प्रधानमंत्री पर है. आक्सीजन दिलाने के लिए हाइकोर्ट जाना पड़ा. पीएम की अक्षमता को मोदी भक्त सिस्टम पर डाल रहे हैं. न आपने वैक्सीन आर्डर कीं, न एडवांस पेमेंट दिया. आपने एडवांस पेमेंट दिया मार्च में. एक तरह से आपने दूसरी लहर को दावत दी है.

संबंधित वीडियो