उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गृह मंत्री अमित शाह से आज दिल्ली में दो घंटे तक लंबी मुलाक़ात चली. इस अहम मुलाक़ात में योगी सरकार के प्रदर्शन, कोरोना के प्रबंधन, सरकार और संगठन में फेरबदल और एके शर्मा के साथ ही सहयोगी दलों को सरकार में जगह देने जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की ख़बर सूत्रों के हवाले से बाहर आई. हालांकि तब सवाल ये भी है कि क्या योगी पहले की तरह स्वतंत्र रूप से काम करते रहेंगे या विधानसभा चुनाव से पहले आलाकमान कोई नया फॉर्मूला देगी जिसे अपनाकर योगी विधानसभा चुनाव से पहले अपना सियासी गियर बदलेंगे. इसी पर पूरी चर्चा अब केन्द्रित हो गई है.