UP News: उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा बड़ा मुद्दा है।यहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथग्रहण के तीसरे दिन एक दस्ते का निर्माण किया था। जिम्मेदारी थी महिला को सड़क छाप मजनू से बचाना। मां-बहिन-बेटी को सुरक्षा का अहसास कराना। 8 साल से ज्यादा गुजर चुके हैं। सुरक्षा का वायदा किस हाल में है? ये केवल सड़क की गश्त तक सीमित है या फिर महिला सुरक्षा का कोई सिस्टम भी तैयार हुआ है? यूपी में योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा के जो दावे किए हैं उनकी जांच NDTV इंडिया ने की है। नतीजे हैरान करने वाले हैं।