Tamannaah Bhatia ने कहा- मैं अपना करियर Tabbu जैसा देखना चाहूंगी | EXCLUSIVE | Do You Wanna Partner

  • 16:36
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2025

Tamannaah Bhatia EXCLUSIVE: तमन्ना, डायना पेंटी और नकुल मेहता की नई सीरीज अमेज़न पर रिलीज़ हो चुकी हैं जिसमें डायना, तमन्ना दो दोस्तों का किरदार निभा रहीं हैं जो बिज़नेस पार्टनर भी बनती हैं । ये सीरीज एंटरटेनमेंट के साथ इशारों इशारों में महिला सशक्तिकरण की बात भी करती है और बताती है कि कैसे कुछ व्यवसायों में आज भी समाज महिलाओं को काम करने की स्वीकृति नहीं देता।