Israel फंस गया! Gaza में 200000 से ज्यादा मौतों पर क्या है IDF की चुप्पी?

  • 3:35
  • प्रकाशित: सितम्बर 14, 2025

 

Israel Hamas War: गाजा युद्ध के दो साल पूरे होने को हैं, और इस बीच इजरायली सेना के पूर्व प्रमुख हर्जी हलेवी ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि 7 अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में 2 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हुई या वे घायल हुए हैं, जो कुल आबादी का 10% से अधिक है। यह आंकड़ा गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से मेल खाता है, जिसे अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां विश्वसनीय मानती हैं। हलेवी ने स्वीकार किया कि युद्ध के दौरान कानूनी सलाह ने कभी सैन्य कार्रवाइयों को रोका नहीं, बल्कि वकील मुख्य रूप से इजरायल की कार्रवाइयों को वैध ठहराने तक सीमित रहे। उनके उत्तराधिकारी एयाल जामीर ने भी हाल ही में विस्थापन आदेशों पर कानूनी सलाह नजरअंदाज की। मानवाधिकार वकील माइकल स्फार्ड ने इसे 'रबर स्टैंप' करार दिया, जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करता है। यह बयान न सिर्फ हताहतों की भयावहता दर्शाता है, बल्कि युद्ध के नैतिक और कानूनी आयामों को भी उजागर करता है।