Vice President Election News: उपराष्ट्रपति चुनाव में मंगलवार 9 सितंबर को एनडीए के सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी से होगा. लोकसभा और राज्यसभा के सांसद इसमें वोट कर सकेंगे. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान मंगलवार 9 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा. कल ही परिणामों की घोषणा भी हो जाएगी. उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी के मुताबिक, संसद भवन में मतदान कराया जाएगा. भारत के 17वें उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए राज्यसभा के 233 चुने गए सदस्य (5 सीटें खाली) के साथ 12 मनोनीत सांसद और लोकसभा के 543 सांसद (एक खाली) वोट डाल सकते हैं.