India Pakistan Match: इस वक्त पूरी दुनिया की नजर एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के अपकमिंग मुकाबले पर है. भारत-पाक कल यानी 14 सितंबर (रविवार) को एशिया कप 2025 में पहली बार भिड़ने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को बुरी तरह हराकर विरोधी टीमों के पसीने छुड़ा दिए हैं. अब भारत-पाक मैच को लेकर देशभर में दो गुटों बंट गए हैं. पहले वो है, जो पहलगाम समेत कई आतंकी हमले के चलते पाक के खिलाफ मैच न खेलने के पक्ष में हैं, दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो चाहते हैं कि भारत को पाकिस्तान के साथ खेलकर उसे क्रिकेट के मैदान में धूल चटानी चाहिए.