लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत हो गई है. पार्टी के लोकसभा में छह सांसद हैं जिसमें से पांच सांसदों ने बगावत कर दी है. पार्टी के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान अकेले रह गए हैं. लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत के बीच चिराग पासवान आज दोपहर में अचानक अपने चाचा और एलजेपी के सांसद पशुपति पारस से मिलने पहुंच गए. पहले तो वे काफी देर तक बंगले का दरवाजा खुलने की इंतजार करते रहे, जब दरवाजा खुला तो उन्हें लेने के लिए कोई घर से बाहर नहीं आया. इसलिए वे काफी देर तक गाड़ी में ही बैठे रहे. फिर वे खुद ही घर के अंदर गए लेकिन चाचा नहीं मिले. करीब पौने दो घंटे इंतजार करने के बाद वे पशुपति पारस से मिले बिना ही लौट गए.