हरियाणा-राजस्थान सीमा पर भी किसान कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. यहां प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर किसान राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर से आए हैं. पंजाब और हरियाणा में किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए हर वर्ग के लोग हाथों में बैनर और तख़्तियां लेकर कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं.