Pakistan Spy News: NDTV पर जासूसी के आरोपियों के दस्तावेज गजाला और यामीन का पासपोर्ट सामने आया वीजा लगवाने वालों को झांसे में लेता था यामीन झांसे में लेने के बाद दानिश से मिलवाता था यामीन फाइल क्लीयर का 5000 घूस लेता था दानिश- सूत्र पाक उच्चा आयोग का अधिकारी है... दानिश.. जिसे 13 मई को भारत छोड़ने के आदेश दिए गए थे..।