Abhishek Sharma VS Digvesh rathi: लखनऊ और हैदराबाद का मैच चल रहा था और हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा शानदार बल्लेबादी कर रहे थे बैक टू बैक बाउंड्रीज लगा रहे थे...206 के टारगेट के जवाब में अभिषेक ने 18 बॉल में 50 बना ली...मगर दिग्बेश राठी जब 8वें ओवर में बॉलिंग करने आए तो उनकी बॉल पर अभिषेक कैच आउट हो गए..अब जैसे ही दिग्वेश ने अभिषेक का विकेट लिया वैसे ही उन्होंने इस तरह का सेलिब्रेशन जिसने इतना बड़ा बवाल मचा दिया.