India Pakistan Tension: विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति की सोमवार को बैठक हुई. बैठक के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी से सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और उसके बाद सीजफायर, डोनाल्ड ट्रंप के दावे, पाकिस्तान की परमाणु हमले की धमकी और चीन के पाकिस्तान का साथ देने सहित कई सवाल पूछे गए. इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सभी सांसदों के सभी सवालों का अच्छे से जवाब दिया. अच्छे माहौल में हुई इस बैठक के दौरान विदेश सचिव मिसरी की ट्रोलिंग का मुद्दा भी उठा और सांसदों ने कहा कि इसकी निंदा की जानी चाहिए. इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने समिति को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष हमेशा पारंपरिक दायरे में रहा और पड़ोसी देश की ओर से कोई परमाणु संकेत नहीं दिया गया था.