बिहार में कोरोना की जांच में कुछ और जिलों में अनियमितताओं की बात सामने आ रही हैं. राज्य सरकार ने इस बारे में सफाई दी है जैसे धांधली जमुई के दो ब्लॉक में मिली वैसी गड़बड़ी अन्य जिलों में रैंडम जांच में नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सख्ती से कदम उठाएगी. गड़बड़ी सामने आने के बाद 5 लोगों को निलंबित किया गया.