देश-प्रदेश : काबुल से सुरक्षित लौटे करीब 140 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने इमरजेंसी ई-वीजा का इंतजाम किया

  • 15:16
  • प्रकाशित: अगस्त 17, 2021
भारत के लिए अच्छी खबर है कि भारतीय वायु सेना का विमान C-17 हमारे लगभग 140 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंच चुका है. सुबह छह बजे इस विशेष विमान ने काबुल से उड़ान भरी थी. इसके बाद सुबह 11 बजे के आसपास जामनगर पहुंचा. जामनगर में फ्यूल भराने के बाद ये शाम 5 बजे हिंडन एयरबेस पहुंचा. इसमें भारत के राजदूत समेत सभी राजनियक हैं. ये सभी काबुल दूतावास में काम कर रहे थे. इनके साथ करीब 100 से ज्यादा आईटीबीपी के जवान भी शामिल हैं.

संबंधित वीडियो