दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 115 दिन से किसान आंदोलन चल रहा है. सिंघु टिकरी बॉर्डर पर हजारों किसान डटे हुए हैं. इस बीच खबर आ रही है कि पंजाब के बड़े किसान संगठन के नेता जोगिंदर उग्राहां कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वो 8 मार्च को टिकरी बॉर्डर पर महिला किसानों के बीच महिला दिवस के कार्यक्रम को लेकर पहुंचे थे. कई किसानों के साथ ये लोग 115 दिन से किसान आंदोलन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उग्राहां 17 मार्च से बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं.