सरकार की ओर से नियुक्त पैनल ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन के लिए मंजूरी की सिफारिश की है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसे मंजूरी के लिए अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को भेजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया को COVISHIELD के इस्तेमाल के लिए मंजूरी की सिफारिश की हैं. अब ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) इस बारे में अंतिम फ़ैसला करेंगे. गौरतलब है कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने COVISHIELD के उत्पादन के लिए एस्ट्रेजेनेका के साथ करार किया है. SII दुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी है. ब्रिटेन की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिकों द्वारा विकसित तथा एस्ट्रेजेनेका द्वारा निर्मित टीके को बुधवार को मंजूरी प्रदान की थी. इससे ज्यादा जानकारी के लिए कादम्बिनी शर्मा के साथ देखें ‘देस की बात’