देस की बात: चिराग पासवान को अकेला छोड़कर एलजेपी के बाकी सांसद हो गए अलग

बिहार की सियासत में कल रात एक बड़ा उलटफेर हो गया. रात में खबर आई कि लोक जनशक्ति पार्टी में ऐसी फूट पड़ गई है कि चिराग पासवान अकेले रह गए हैं. उनके चाचा पशुपति पारस समेत पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर पशुपति पारस को संसदीय दल का नेता बनाने की अपील की. रामविलास पासवान के गुजरने के बाद से ही चिराग और पशुपति पारस में आपस में खटक रही थी. लेकिन आज हालात यह हो गए हैं कि आज सुबह चिराग अपने चाचा से मिलने के लिए उनके घर गए तो पहले तो उनके लिए दरवाजा नहीं खुला और फिर दो घंटे इतजार करने के बाद भी मुलाकात नहीं हुई.

संबंधित वीडियो