26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की बैठक हुई. पहले मंच पर किसान नेताओं ने किसानों को शांत रहने को कहा. इसके बाद किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि हिंसा करने वाले किसानों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उनका कहना था कि दीप सिद्धू, पन्नू जैसे कुछ लोगों ने किसान आंदोलन को बदनाम किया. मंच से बार बार यह भी कहा गया कि जिन्होंने कल लालकिले में गलत चीजें की हैं वो सरदार नहीं है गद्दार है.