26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद किसान संगठनों में फूट पड़ने लगी है. इस हिंसा के बाद अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति और बीकेयू भानु गुट ने आंदोलन से खुद को अलग कर लिया है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एफआईआर में किसान नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव के नाम भी शामिल हैं. दिल्ली के नांगलोई थाने में दर्ज एफआईआर में किसान नेताओं पर डकैती की धारा भी लगाई गई है. साथ ही साथ उन पर आंसू गैस के गोले छीनने का भी आरोप लगाया गया है. पुलिस इस मामले में अब तक 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.