देशभर में प्रचंड गर्मी और हीटवेव (Heatwave) का कहर जारी है. बुधवार को राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताजा अपडेट के मुताबिक, मंगेशपुर में दोपहर का तापमान 52.3 डिग्री दर्ज किया गया. इस बीच दिल्ली के दूसरे इलाकों में बूंदाबांदी भी शुरू हो गई. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है. मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश (Rainfall in Delhi)का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, दिल्ली में अचानक मौसम बदलने से उमस बढ़ जाएगी, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को परेशानी हो सकती है.