दिल्ली में आज से स्कूलों में टीकाकरण शुरू हो गया. टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 से 44 साल तक के लोगों को टीका लगाया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के जरिये ही टीका लगवा सकते हैं. इससे, पहले अस्पतालों और निजी वैक्सीन केंद्रों पर टीका लगाने का काम शुरू हो चुका है. हमारी सहयोगी सुकीर्ति द्विवेदी दिल्ली के आयानगर इलाके के एक सरकारी स्कूल में बनाए गए टीकाकरण सेंटर में पहुंचीं और खुद भी वैक्सीन लगवाई. देखिए रिपोर्ट...