India-Bangladesh Tension: Dhaka की Yunus सरकार ने भारत को दी चेतावनी! Hasina Speech विवाद.

  • 4:07
  • प्रकाशित: जनवरी 26, 2026

नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के ऑडियो भाषण ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को नाराज कर दिया है. ढाका ने इसे द्विपक्षीय संबंधों के लिए खतरा बताया है और भारत से उनके प्रत्यर्पण की मांग दोहराई है. इस वीडियो में जानिए क्यों शेख हसीना का यह भाषण 12 फरवरी के चुनावों से पहले इतना महत्वपूर्ण है और भारत की इस पर क्या रणनीति है. 

संबंधित वीडियो