Delhi Election Results: दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा... 27 साल के अंतराल के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही बीजेपी बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव मैदान में उतरी थी. बीजेपी का कहना था कि वह प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं. अब सवाल उठ रहा है कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा, क्योंकि दावेदार कई हैं? हालांकि, ये भी संभव है कि जैसे राजस्थान में भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साई को लेकर आया गया, क्या दिल्ली में भी ऐसा ही होगा? बीजेपी, दिल्ली का ताज किसके सिर पर रखती है, ये तो कह पाना बेहद मुश्किल है, लेकिन अभी दिल्ली में कुछ ऐसे चेहरे हैं, जो मुख्यमंत्री पद की रेस में नजर आ रहे हैं.