रवीश कुमार का प्राइम टाइम: दिल्ली नतीजे- My name is Kejriwal and I am not a terrorist

  • 39:33
  • प्रकाशित: फ़रवरी 11, 2020
एक मुख्यमंत्री को आतंकवादी बताना एक ऐसा प्रयोग था जो संयोग से फेल कर गया. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल से कहा कि हम आपको जानते हैं और आप आतंकवादी नहीं हैं. आम आदमी पार्टी ने 60 से अधिक सीटें जीतकर बता दिया कि बीजेपी के सैंकड़ों सांसदों, दर्जनों मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों की सभा काम नहीं आई.सुबह के रूझान में बीजेपी को 21 सीटें मिल रही थीं लेकिन वह सिंगल डिजिट में सिमट गई. 6500 सभाओं की रणनीति,गोदी मीडिया का सपोर्ट और कार्यकर्ताओं की फौज ने बीजेपी के वोटर को समेट लिया,बल्कि बढ़ा भी लिया लेकिन सीटों की संख्या 3 से 8 ही हो सकी. केजरीवाल को आतंकवादी कहना बीजेपी के काम नहीं आया.

संबंधित वीडियो