Delhi School Fee hike: दिल्ली के निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी और बच्चों के उत्पीड़न के खिलाफ यूनाइटेड पैरेंट्स वाइस के बैनर तले अभिभावकों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया.पैरेंट्स की मांग है कि फीस नियंत्रण अध्यादेश 2025 वापस हो क्योंकि इस अध्यादेश को लाते समय पैरेंट्स की कोई राय नहीं ली गई. उनकी मांग है कि, स्कूलों की CAG व फॉरेंसिक ऑडिट अनिवार्य की जाए, फीस विवाद में बच्चों के उत्पीड़न पर रोक व सख्त कार्रवाई हो और निष्पक्ष व पारदर्शी PTA चुनाव हो.