बुराई पर अच्छाई की जीत, असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार दशहरा आज संपन्न हो गया.विजयदशमी के इस त्योहार पर देश भर में परंपरागत तरीके से रावण दहन का आयोजन किया गया. दिल्ली में भी तमाम जगहों पर रावण दहन किया गया. श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के रावण दहन कार्यक्रम में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.