दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति बन रही है. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के जो फैसले पलटे हैं, उन्हें वापस से बरकरार किया जाए. इससे दिल्ली वालों को थोड़ी राहत मिलेगी. एलजी ने दिल्ली दंगों की जांच के वकीलों का पैनल रद्द कर दिया है. साथ ही दिल्ली में होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने का फैसला भी पलट दिया है.