Delhi CM Rekha Gupta: क्या हुआ महिलाओं को लेकर तेरा वादा...आम आदमी पार्टी पूरे दिल्ली में सड़क से सदन तक बीजेपी से यही सवाल पूछ रही है। क्या 8 मार्च को महिलाओं के खाते में पहली किश्त आ पाएगी या ये भी एक चुनावी वादा बनकर रह जाएगा या बीजेपी सरकार पहले दिल्ली की आर्थिक स्थिति देख लेगी और फिर योजना पर काम शुरू करेगी। सवाल ये भी है कि अगर 8 मार्च को नहीं तो फिर कब महिलाओं को मिलेंगे 2500 रूपये। इसको समझने के लिए देखिए हमारे सहयोगी अश्विन कुमार सिंह की ये खास रिपोर्ट