Delhi के CM Arvind Kejriwal ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में रहते से एक और निर्देश दिया है. Kejriwal ने इस बार स्वास्थ विभाग को लेकर निर्देश दिया है. दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश की जानकारी देंगे. इससे पहले जल मंत्री आतिशी ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल ने शनिवार को ईडी की हिरासत से उन्हें पानी और सीवरेज से संबंधित सार्वजनिक मुद्दों को हल करने के लिए ‘अपने निर्देशों' के साथ एक दस्तावेज भेजा था.