Delhi Blast Case: Kiran Bedi का NDTV पर चौंकाने वाला खुलासा! | Mic On Hai | Sucherita Kukreti Delhi Blast Case: दिल्ली में हुए हालिया धमाकों के बाद पूर्व स्पेशल कमिश्नर किरण बेदी ने एनडीटी इंडिया पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि यह केवल एक अनपढ़ मॉड्यूल नहीं बल्कि पढ़ा‑लिखा और फंडेड नेटवर्क था, जिसमें रेडिकलाइजेशन, फेथ‑लीडर्स और NGOs की भूमिका शामिल थी। किरण बेदी ने हाउस‑टू‑हाउस सर्वे, फाइनेंशियल ट्रेसिंग और स्थानीय नागरिक जिम्मेदारी पर जोर दिया। जानिए पूरा इंटरव्यू और समझिए कैसे दिल्ली पुलिस, इंटेलिजेंस एजेंसियां और समाज मिलकर ऐसे खतरे का सामना कर सकते हैं।