Delhi Assembly Elections: Jangpura सीट से Manish Sisodia के सामने BJP और Congress की बड़ी चुनौती है. यहां से आम आदमी पार्टी को जीत मिलती आई है, ऐसे में आप के लिए ये एक सेफ सीट मानी जाती है... मगर BJP और Congress भी इस बार उनको कड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं. ऐसे में जंगपुरा की ये जंग त्रिकोणीय हो चुकी है.