DUSU Election Results पर Kanhaiyya Kumar का बयान, कहा- NSUI ने ज़ोरदार तरीक़े से चुनाव लड़ा

  • 5:03
  • प्रकाशित: सितम्बर 20, 2025

DUSU Election Results: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने ABVP और सरकार पर छात्र राजनीति को खत्म करने का आरोप लगाया और NSUI की लड़ाई को छात्रों के हक़ की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा, “मैं इस चुनाव के संबंध में दो बातें कहना चाहता हूँ। पहली, यह देखा गया है कि ज़्यादातर विश्वविद्यालयों में चुनाव नहीं हुए और जहाँ हुए, वहाँ लिंगदोह का बहाना बनाकर छात्रों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। इतना ही नहीं, विश्वविद्यालय के भीतर छात्र राजनीति को ख़त्म करने की कोशिशें जारी हैं, जबकि प्रशासन, सरकार, पुलिस और पैसे-ताक़त वाले प्रभावशाली माफियाओं का गठबंधन बन गया है... दूसरी बात यह है कि इस मज़बूत गठबंधन के बावजूद, NSUI ने ज़ोरदार तरीक़े से चुनाव लड़ा और सिर्फ़ एक पद पर जीत हासिल की... मैं ABVP और इस गठबंधन को बताना चाहता हूँ कि अगर हम एक भी पद नहीं जीत पाए, तब भी हम उन विश्वविद्यालयों के लिए लड़ेंगे जहाँ चुनाव नहीं हुए” #DUSUElection2025 #kanhaiyyakumar #NSUI #ABVP #DelhiUniversity #StudentPolitics #DUSUResult #RahulJhanslaBiography #BreakingNews #PoliticalNews

संबंधित वीडियो